खबर, उन्नाव से है, जहां प्रेमिका की शादी दूसरे युवक से तय होने पर प्रेमी ने प्रेमिका को मिलने के लिए खेत पर बुलाया, जहां शादी को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जो खौफनाक अंजाम तक पहुंच गया।
इश्क में डूबे युवक ने प्रेमिका की बेवफाई पर धारदार हथियार से उसके बाएं हांथ की कलाई के पास से पंजा काटकर दो हिस्से में तब्दील कर दिया।
लखनऊ में भर्ती
युवती के चीखने पर प्रेमी फरार हो गया। पुलिस ने युवती को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
मुकदमा दर्ज, हिरासत में आरोपी
वहीं प्रेमी पर FIR दर्ज कर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है ।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें बेहटा मुज़ावर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गौरियाकला निवासी बाबू की बेटी का गांव के ही रिंकू नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है । इस बीच युवती के घर वालों ने शादी तय कर दी । युवती (प्रेमिका) की 19 मार्च को बारात आनी है। घर पर शादी की खुशियों की तैयारी चल रही है। प्रेमिका की शादी तय होने से युवक काई दिनों से परेशान चल रहा था।
मंगलवार की शाम करीब 4 बजे रिंकू ने प्रेमिका को मिलने के लिए खेत पर बुलाया , जिस पर युवती परिजनों को मवेशियों के लिए चारा लेने जाने की बात कहते हुए मिलने पहुंच गई । जहां प्रेमी ने शादी न करने की बात प्रेमिका के सामने रखी। साथ ही एक साथ जीवन बिताने की कसम खाई। युवती परिवार के फैसले के खिलाफ न जाने की बात पर अड़ गई । जिससे गुस्से में आग बबूला होकर रिंकू ने धारदार हथियार से प्रेमिका के बाएं हांथ की कलाई के पास से पंजा काटकर दो हिस्से में तब्दील कर दिया । युवती के चीखने पर प्रेमी फरार हो गया।
परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में गंभीर हालत में युवती को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है । वहीं पुलिस आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है । सीओ बांगरमऊ ने बताया कि FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है।