नोएडा: लोकसभा चुनाव के चलते गौतमबुद्ध नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कैश के साथ साथ मादक पदार्थों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। 12 घंटे के अंदर गौतम बुद्ध नगर में दो वाहनों से लाखों का कैश बरामद हुआ
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एनआईबी कट सेक्टर 62 से ईको स्पोर्ट कार से चार लाख 97 हजार 500 रूपये बरामद किया, कार चालक माखनजीत सिंह अरोड़ा पाण्डव नगर, जिला गाजियाबाद का रहने वाला है।
दूसरी घटना पुलिस कमिश्नरेट थाना रबूपुरा की है, पुलिस ने 8 अप्रैल की शाम को चेकिंग के दौरान चचूरा बार्डर थाना क्षेत्र रबूपुरा में एक कार से 2.5 लाख रुपये बरामद किया। कार चला रहा मुकेश कुमार थाना जहांगीरपुर, जनपद बुलन्दशहर, हाल पता सेक्टर 51 एन ब्लाक 115 गुड़गांव का रहने वाला है। बरामद धनराशि के संबंध में पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।