मुज़फ्फरनगर: शहर के कोर्ट रोड स्थित नंदी स्वीट्स पर ढोकले को लेकर ग्राहक ने हंगामा कर दिया। ग्राहक ने खराब ढोकला विक्रय करने का आरोप लगाया है
शनिवार की सुबह एक ग्राहक नंदी स्वीट से ढोकला खरीद कर अपने घर ले गया था। उक्त ग्राहक थोड़ी देर बाद ही दुकान पर पहुंचा और वहां खराब ढोकला बेचने का आरोप लगाने लगा। ग्राहक ने हंगामा किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डा. चमनलाल के निर्देश पर नंदी स्वीटस से ढोकले की जांच के लिए टीम भेजी गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में ढोकले के नमूने भरे गए। उन्होंने बताया कि नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
नंदी स्वीट्स के स्वामी समर्थ अरोरा ने बताया, सुबह से दुकान पर ढोकला बिक रहा है। एकमात्र ग्राहक ने ही खराब ढोकला बेचने का आरोप लगाया है। 20 से अधिक ग्राहक ढोकला खा चुके हैं, जिन्हें कोई समस्या नहीं हुई। हमारी तरफ से जाँच टीम को सहयोग किया गया है।