Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: BJP प्रत्याशी अरुण गोविल की दलित महिलाओं ने आरती उतार कर घर में प्रवेश कराया - the x india
उत्तर प्रदेशभारतवीडियो

UP: BJP प्रत्याशी अरुण गोविल की दलित महिलाओं ने आरती उतार कर घर में प्रवेश कराया

Arun Govil
140views

मेरठ : हापुड़ – मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा इलाके में दलित परिवार के यहां पहुंचे। इस दौरान महिलाओं ने अरुण गोविल की आरती उतार घर में प्रवेश कराया, नीतू जाटव ने अरुण गोविल और भाजपा नेताओं को खाना परोसा।

अरुण गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कोरोना काल से देश में 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न योजना देकर निचले तबके को उबारने का बड़ा काम किया है। घर-घर शौचालय योजना ने देश की करोड़ों माताओं-बहनों को सम्मान दिया है। आज देश के करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि मिल रही है।

गोविल का भ्रमण कार्यक्रम सुबह माधवपुरम मंडल से शुरू हुआ, रथ यात्रा विशन चौक से जैनिस पैलेस, प्रेम विहार, आंबेडकर नगर, हनुमान मंदिर, आरकेपुरम, दिल्ली रोड, तेजपाल एन्क्लेव, साई पुरम, सरस्वती लोक से, शिव शक्ति चौक को होते हुए खत्ता चौक पर समाप्त हुई।

दोपहर को पल्लवपुरम और कंकरखेड़ा मंडल में भव्य रोड शो का आयोजन हुआ। रोड शो में श्रद्धापुरी, दांतल, जटौली, सैनिक विहार, नंगलाताशी, लाला महमदपुर, डाबका और दायमपुर में जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

गोविल को आशीर्वाद देने के लिए बुजुर्ग महिलाएं सड़कों पर आ गईं, जीत का आशीर्वाद दिया। जयश्री राम के जयकारे गूंजने लगे।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response