Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: सेवानिवृत रोडवेज परिचालक का शव मिला - the x india
उत्तर प्रदेशभारतविविध

UP: सेवानिवृत रोडवेज परिचालक का शव मिला

symbolic picture
86views

मुरादाबाद: महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी के मकान में किराये पर रहने वाले सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक रविवार शाम अपने कमरे में मृत मिला।

बरेली जिले के हाफिज गंज थाना क्षेत्र के संथल पट्टी निवासी मोहम्मद अंजार हैदर (67 वर्ष) रोडवेज के रिटायर्ड परिचालक थे, काफी समय से अंजार हैदर परिवार से अलग मझोला थाना क्षेत्र के मंसूरी कॉलोनी में फौजी आरिफ के मकान में किराये पर रह रहे थे।

वह फौजी के घर की रखवाली भी करते थे। आज शाम तक जब अंजार हैदर घर से बाहर नहीं निकले तो मोहल्ले के लोगों ने फौजी आरिफ को जानकारी दी।

मौके पर पहुंचीं पुलिस ने दरवाजा का कुंडा तोड़कर के घर के अंदर देखा तो सेवानिवृत्त रोडवेज परिचालक अंजार हैदर मृत अवस्था में तख्त पर पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response