Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: चलती कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान - the x india
अजब आश्चर्यउत्तर प्रदेशविविध

UP: चलती कार में लगी आग, कूदकर बचाई जान

Noida car
111views

नोएडा: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक बार फिर चलती कार में आग लग गई। चालक समेत तीन लोगों ने चलती कार से निकलकर अपनी जान बचाई, यह हादसा थाना सूरजपुर क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर के पास आज (सोमवार) दोपहर को हुई। एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। कार चालक ने चलती हुई कार से कूदकर अपनी  जान बचाई।

गर्मी का मौसम आते ही गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, 3 अप्रैल को नोएडा में दो गाड़ियों में आग लगी, जिसमें किसी को चोट नहीं आई थी। आज फिर एक कार में आग लग गई।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार दोपहर को थाना सूरजपुर क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर के पास एक चलती हुई महिंद्रा मराजो कार में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग की जानकारी होने पर कार चालक ने सड़क किनारे कार रोकी तथा कार से उसके समेत तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई, कार धू-धूकर कार जलने लगी।

मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, इस घटना में कोई हताहत नहीं है, उन्होंने बताया कि चलती सड़क पर कार में आग लगने से वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को कुछ देर के लिए असुविधा हुई, बाद में यातायात को सामान्य कर दिया गया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response