Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: स्कॉर्पियो कार के लिये 11 दिन पहले दुल्हे ने तोड़ दिया रिश्ता - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशविविध

UP: स्कॉर्पियो कार के लिये 11 दिन पहले दुल्हे ने तोड़ दिया रिश्ता

Amroha
58views

अमरोहा: रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव में किसान का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र के छज्जूपुरा निवासी सनी के साथ तय की थी।

गोद भराई और रिश्ते की रस्म अदायगी भी हो गई, 23 अप्रैल को बरात आनी है। लेकिन शादी से 11 दिन पहले ही लड़के पक्ष में दहेज की मांग शुरू कर दी,और दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग करने लगे।

युवती पक्ष ने अपनी हैसियत का हवाला दिया तो उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया, और बरात लाने से इनकार कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में मंगेतर सनी और उसके परिवार में वरुण, लला, वरुण, पप्पू, विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response