58
अमरोहा: रजबपुर थानाक्षेत्र के गांव में किसान का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाना क्षेत्र के छज्जूपुरा निवासी सनी के साथ तय की थी।
गोद भराई और रिश्ते की रस्म अदायगी भी हो गई, 23 अप्रैल को बरात आनी है। लेकिन शादी से 11 दिन पहले ही लड़के पक्ष में दहेज की मांग शुरू कर दी,और दहेज में स्कॉर्पियो कार की मांग करने लगे।
युवती पक्ष ने अपनी हैसियत का हवाला दिया तो उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया, और बरात लाने से इनकार कर दिया। सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मामले में मंगेतर सनी और उसके परिवार में वरुण, लला, वरुण, पप्पू, विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
add a comment