मथुरा: नवरात्रि के व्रत रह रहे संघ के प्रचारक शुक्रवार को दर्शन के लिए गोर्वधन पहुंचे। यहां कुट्टू के आटा की पकौड़ी खाने बाद देर सांय तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान अन्य स्वयं सेवकों की तबीयत खराब होने लगी, आनन फानन में सभी को बरसाना रोड स्थित हास्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरएसएस कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संघ के प्रचारक विनोद जी यहां शुक्रवार शाम दर्शन करने हेतु गोवर्धन आए थे। उनका नवरात्र व्रत था उसके लिए गांठोली रोड पर खंडेलवाल जी की दुकान से कुटू का आटा लाकर और उसकी पकौड़ी बनाकर सब लोगों ने खाई, खाने के बाद सब लोग दोपहर में लेट गए।
अचानक सबको चक्कर आना, पेट में जलन उल्टी होना आदि समस्या होने लगी, जिसमें संघ के प्रचारक विनोद जी की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब होने लगी। उनको बरसाना रोड स्थित सांगवान हॉस्पिटल में रात को 10:00 बजे भर्ती कराया गया है।