मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना मे धर्म छिपाकर नेपाली युवती से शादी, दुष्कर्म और मारपीट के मामले में आरोपी अजय उर्फ अब्दुल सलाम को पुलिस ने जौला गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से नेपाल और वर्तमान में दक्षिणी दिल्ली में रह रही युवती ने बुढ़ाना कोतवाली में अजय उर्फ अब्दुल सलाम सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, आरोप है कि जौला के अब्दुल सलाम ने अपना नाम अजय बताकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
शादी का दबाव बनाने पर वर्ष 2019 में दोनों की आर्य समाज में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी हो गई थी। उसका पति अब्दुल सलाम व उसके परिवार वाले उसका उत्पीड़न करते हैं। पीड़िता ने अब्दुल सलाम सहित बुढ़ाना कोतवाली में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है।
इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि पुलिस ने अजय उर्फ अब्दुल सलाम को जौला गांव से गिरफ्तार किया, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना की हर बिंदु की जांच की जा रही है।