140
मेरठ : मवाना में शुक्रवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। उधर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग लगाने में लगी हुई है।
बताया गया कि शावेज पुत्र हारून निवासी खतौलिया चौक मवाना का मेरठ रोड पर राज आईटीआई के पास पुरानी कटिंग के पेपर का गोदाम है। जिसमें शुक्रवार को अज्ञात कारण से आग लग गई।
add a comment