Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
मुजफ्फरनगर: अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़ - the x india
अपराधउत्तर प्रदेशबिग ब्रेकिंगमुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर: अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़

illegal Arms
68views

मुजफ्फरनगर: कोतवाली पुलिस ने मिमलाना रोड पर एक मकान में चलाई जा रही तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचों के अलावा पांच पिस्टल, तीन रिवॉल्वर पर भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को दबोचा, और एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

एसएसपी अभिषेक सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में गिरफ्तार आरोपी अवैध हथियार बनाने व बेचने का काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जावेद पुत्र फैज मौहम्मद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व शमशाद पुत्र नत्थू निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, दानिश पुत्र ताहिर निवासी मौहल्ला किदवई नगर थाना कोतवाली, मुजफ्फरनगर और तसलीम पुत्र शमीम अहमद निवासी गांव दतियाना थाना छपार, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। उनका साथी वसीम पुत्र रशीद निवासी अम्बा विहार खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर फरार हो गया।

आरोपियों ने बताया चुनाव से पहले अवैध हथियारों की मांग बढ जाती है

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी जावेद द्वारा पुलिस को बताया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध शस्त्रों की मांग बढ़ जाती है। इसीलिए अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्टरी लगाई थी। फैक्टरी में अवैध शस्त्रों का निर्माण व मरम्मत की जाती है। उनका साथी वसीम कहीं से अवैध पिस्टल खरीद कर लाता है, शमशाद व तसलीम नए तमंचे बनाना व उनकी मरम्मत का कार्य करते हैं, दानिश व जावेद अवैध शस्त्रों को खरीदने वाले ग्राहकों को लाते हैं और हम अवैध शस्त्रों को ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। जिसे हम आपस में बांट लेते हैं।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं, मुकदमा दर्ज कर सभी का चालान कर दिया है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response