Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP News: बोले- पहले यूपी के लोगों को पहचान छिपानी पड़ती थी, यूपी के कई जिलों को साइबर सेल की सौगात - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

UP News: बोले- पहले यूपी के लोगों को पहचान छिपानी पड़ती थी, यूपी के कई जिलों को साइबर सेल की सौगात

CM Yogi Adityanath
33views

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन आया है जिससे कि प्रदेश की छवि बदली है। पहले यूपी के लोगों के सामने पहचान का संकट था अब बाहर जाने पर प्रदेश के लोगों को सम्मान की नजरों से देखा जाता है।

मुख्यमंत्री योगी सोमवार को लखनऊ के लोकभवन में उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु निर्माण कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास तथा विभिन्न जनपदों में थानों व साइबर सेल के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि खराब कानून व्यवस्था के कारण पहले कोई यूपी में आना नहीं चाहता था अब दुनिया भर से निवेशक प्रदेश में आ रहे हैं क्योंकि अब उनकी जान और माल सुरक्षित है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response