उत्तर प्रदेशभारत

UP: 25 हजार का इनाम घोषित, अतीक-मुख्तार की पत्नियों के बाद अब जीवा की पत्नी पायल भी मोस्ट वांटेड

Sanjeev Jeeva's wife
47views

गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रही कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। पायल माहेश्वरी कई माह से फरार चल रही है। मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अंसारी भी फरार चल रही हैं, दोनों पर इनाम घोषित है।

नई मंडी कोतवाली के पटेल नगर निवासी मनीष गुप्ता ने 21 मई को 2022 में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा, उसकी पत्नी पायल महेश्वरी, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल, भांजे अमित माहेश्वरी, पूर्व सभासद प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर, पवन, शैंकी सहित नौ लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट व रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। सभी आरोपियों पर पुलिस ने 25 अप्रैल 2023 को गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने छह आरोपियों को जेल भेजा था।

एक आरोपी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्टे ले आया था। संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने सुप्रीम कोर्ट जाकर राहत पाने का प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। कई बार गिरफ्तारी के प्रयास के बाद भी वह पकड़ी नहीं जा सकी है।

इस मुकदमे में संजीव जीवा भी नामजद था, लेकिन बीते वर्ष लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव जीवा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में फरार पायल महेश्वरी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

इनके खिलाफ हुआ था मुकदमा

– पटेल नगर नई मंडी निवासी सचिन अग्रवाल पुत्र नरेंद्र अग्रवाल।

– नई मंडी निवासी अमित गोयल उर्फ अमित बौना।

– नई मंडी निवासी अमित माहेश्वरी।

– प्रेमपुरी निवासी संजीव माहेश्वरी उर्फ संजीव जीवा।

– नई मंडी निवासी शुभम बंसल।

– नई मंडी निवासी शैंकी मित्तल।

– शहर कोतवाली के मोहल्ला पंचमुखी निवासी प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर।

– नई मंडी निवासी अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी।

– संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response