आजमगढ़ : रौनापार क्षेत्र के महुआ पिपरौटी गांव में सुबह लगभग नौ बजे एक रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से आठ वर्षीय बालिका की जलकर मौत हो गई।
गांव निवासी राजकुमार सिंह परिवार के अन्य लोगों के साथ चचेरे भाई रामहित की बेटी की हल्दी की रस्म में शामिल होने गए थे, झोपड़ी में उनकी आठ वर्षीया पुत्री अंशिका चारपाई पर सो रही थी, इसी बीच झोपड़ी में आग लग गई।
आग की लपटें देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे, तेज हवा के झोंके से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, झोपड़ी में सो रही बालिका आग की लपटों में घिर गई, बाहर खड़े परिजनों और ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक अंशिका की मौत हो चुकी थी।
आग से गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया, अंशिका के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग चचेरे भाई रामहित की लड़की की शादी में भाग लेने गए थे। अंशिका चार बहन व भाइयों में सबसे छोटी थी। वह कक्षा दो में पढ़ती थी।