Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: पिता को मुखाग्नि देने से पहले बेटे की मौत - the x india
उत्तर प्रदेशभारतविविध

UP: पिता को मुखाग्नि देने से पहले बेटे की मौत

74views

कानपुर:  अरौल के कोठीघाट में पिता का अंतिम संस्कार करने के दौरान गंगा नहाने गया बेटा गहराई में जाने से डूब गया। बचाने के दौरान भाई व एक अन्य युवक भी डूबने लगा। जिसे किनारे खड़े लोगों ने किसी तरह बचा लिया।

ककवन के विषधन क्षेत्र के मुनौवरपुर गांव निवासी किसान 65 वंर्षीय सतीश सिंह की बीमारी से मौत हो गई थी। सोमवार सुबह स्वजन व ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए अरौल के कोठी घाट लाए।

अंतिम संस्कार से पहले बाल मुंड़वाने के लिए मृतक का 30 वर्षीय बेटा विनय सिंह नहाने के लिए गंगा जी में गया। नहाते समय गहराई में जाने से युवक डूबने लगा। बचाने के लिए विनय का बड़ा भाई विजय सिंह व गांव के अंशुमान सिंह भी गंगा जी में कूद गए। तीनों को डूबता देख आसपास के लोगों ने किसी तरह विजय और अंशुमान को बाहर निकाल लिया वहीं विनय गहराई में जाने से डूब गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर डूबे युवक की खोजबीन शुरू कराई।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response