अपराधउत्तर प्रदेशभारतविविध

UP: टावर गोदाम से चोरी का सामान ले जा रहे चोर पकड़े

Demo pic
103views

मेरठ: मोदीपुरम में कुबेर पब्लिक स्कूल के पास एमसीएन टावर गोदाम से सामान चोरी करके ले जा रहे चार चोरों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया।

पुलिस ने चोरों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है। मौके से गांव रामनगर थाना परीक्षितगढ़ निवासी गुड्डू, ग्राम डवाया नगर थाना नौचंदी निवासी जीशान, फैजान, मुदस्सीर को पकड़ लिया। पुलिस ने चारों चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response