डिडौली हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ ओवरटेकिंग कर रहे ट्रक ने आगे चल रही बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक चला रहे सोनू (25), उसकी पत्नी सुनैना (23) और सोनू के भाई विनय (23) की मौत हो गई। सोनू की तीन माह की बेटी गंभीर रूप से घायल है।
उसके दोनों पैर टूट गए हैं। ट्रक के अगले हिस्से में फंसी बाइक और तीनों शवों को चालक करीब एक किलोमीटर तक घसीट ले गया। बाद में ट्रक छोड़कर भाग गया। सोनू मुरादाबाद में मझोला क्षेत्र के मथाना गांव का रहने वाला था। फिलहाल पत्नी और भाई के साथ डिडौली में किराये के मकान में रहता था।
सोनू कालखेड़ा गांव में अपने मामा मुनेश की साइकिल मरम्मत की दुकान पर काम करता था। विनय जिवाई क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करता था। रविवार रात सोनू पत्नी और भाई के साथ डिडौली के नूरी गांव जा रहा था, जहां रिश्ते की मौसी की शादी में शामिल होना था। दिल्ली हाईवे पर लैंडमार्क कॉलेज के सामने ट्रक ने बाइक को रौंद दिया।