Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: वीडियो बनाया...फुफेरी बहनों ने की खुदकुशी, तीन गिरफ्तार,शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

UP: वीडियो बनाया…फुफेरी बहनों ने की खुदकुशी, तीन गिरफ्तार,शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म

All three accused in police custody
84views

कानपुर में घाटमपुर कोतवाली के एक गांव में बुधवार रात को पेड़ से लटककर जान देने वाली फुफेरी बहनों ने भट्ठा ठेकेदार के बेटे और भांजे की करतूत से तंग आकर यह कदम उठाया है। मंगलवार को दोनों युवकों ने उन्हें बहाने से शराब पिलाई और दुष्कर्म किया। इसके बाद वीडियो भी बना लिया।

जानकारी के बाद परिजनों ने विरोध किया, तो ठेकेदार ने दोनों किशोरियों व परिवार से मारपीट की और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसी से आहत दोनों किशोरियां एक ही दुपट्टे से फंदा लगाकर लटक गईं। पुलिस ने ठेकेदार, उसके बेटे व भांजे के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट, धमकी, पाक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मूलरूप से हमीरपुर के एक गांव के रहने वाले दो परिवार चार माह पहले ही यहां ईं-भट्ठे में काम करने आए थे। दोनों परिवारों के मुखिया आपस में जीजा-साले थे। इन्हीं के गांव के 19 परिवार भी पहले से यहां काम करते और रहते थे। मंगलवार को भट्ठा मालिक ने सबका हिसाब किया था।

बहला-फुसलाकर शराब और बीड़ी पिलाई

इसके बाद भट्ठे पर काम करने वाले ज्यादातर लोग घाटमपुर बाजार करने चले गए थे।  दोनों फुफेरी बहनें, ठेकेदार रामरूप का बेटा रज्जू और भांजा संजय भट्ठे पर ही थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि ठेकेदार के बेटे और भांजे ने दोनों किशोरियों को बहला-फुसलाकर शराब और बीड़ी पिलाई।

वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी

इसके बाद सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। किशोरियों का वीडियो बनाए जाने की चर्चा पूरे मजदूरों में फैल गई। परिजनों ने जब इसकी शिकायत ठेकेदार रामरूप से की, तो ठेकेदार ने परिवार संग मिलकर किशोरियों और परिवार वालों से मारपीट की। वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। इससे क्षुब्ध होकर दोनों किशोरियों ने जान दे दी।

एक किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी

किशोरियों को एक माह से कर रहे थे परेशान

देर रात फुफेरी बहनों के जान देने की सूचना पर डीसीपी रविंद्र कुमार पूरी रात मौके पर रहे। फोरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात से साक्ष्य एकत्रित किए। इसके साथ ही एक ट्रक पीएसी तैनात कर दी। वहीं दूसरी ओर एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर गुरुवार तड़के घटनास्थल पहुंचे और मजदूरों के बयान दर्ज किए। लोगों ने बताया कि ठेकेदार दबंग है। वह लोगों को डरा-धमकाकर काम कराता है। उसका बेटे और भांजा एक माह पहले ही भट्ठे पर आए थे। तभी से दोनों बहनों को परेशान करना शुरू कर दिया था।

परिजनों को खाना देकर निकलीं, फिर लटके मिले शव

मंगलवार को पूरे घटनाक्रम के बाद से दोनों किशोरियां आहत थीं। बुधवार रात को दोनों ने अपने परिजनों को खाना परोसा। इसके बाद शौच जाने की बात कहकर बाहर निकल गईं। काफी देर तक न लौटने पर परिजनों को तलाश शुरू की। इसके बाद झोपड़ी से 50 मीटर दूर बेरी के पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटके दोनों शव मिले।

एक किशोरी के माता-पिता गए थे पैतृक गांव

पुलिस के अनुसार घटना के वक्त एक किशोरी के माता-पिता शादी समारोह में शामिल होने पैतृक गांव गए थे। दूसरी किशोरी के माता-पिता घाटमपुर राशन खरीदने गए थे। छोटी बेटी ने बताया कि वह बड़ी बहन के साथ घर पर ही थी। ठेकेदार के बेटे और भांजे को बहनों को शराब पिलाते देखा तो उसने शिकायत करने की बात कही। इस पर उसे धमकाकर शांत करा दिया। इसके बाद वह अंदर चली गई।

आरोपियों के परिजनों को पुलिस ने भट्ठे से हटाया

नामजद आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को भट्ठे से हटा दिया। हालांकि ठेकेदार की पत्नी गुरुवार सुबह अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ थाने पहुंची। वह खुद की और बेटियों की चोट दिखा रही थी। पति व बेटे को गलत फंसाने का भी आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने कुछ देर उन्हें चलता कर दिया।

पकड़े गए आरोपी ने पुलिस अधिकारियों को बताया कानून

डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार व एसीपी ने जब आरोपी युवकों से पूछताछ शुरू की, तो दोनों उग्र हो गए। आरोपियों ने अधिकारियों से कहा कि हमें कानून पता है। हमें परेशान न कीजिए, जब मैंने कुछ किया ही नहीं तो मैं क्यों बताऊ। इस पर पुलिस अधिकारियों ने जब सख्ती बरती, तो दोनों टूट गए। इसके बाद आरोपी युवकों ने बताया कि उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है। इसके बाद पुलिस न दोनों को हिरासत में ले लिया।

फंदा लगाने से मौत की पुष्टि, स्लाइड भेजी गई लैब

गुरुवार को तीन डॉक्टरों की पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ दोनों किशोरियों का पोस्टमार्टम किया। पैनल में डॉ. सुमन यादव, डॉ. पवन सचान और डॉ. सुनील सिंह शामिल रहे। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने दोनों किशोरियों के बाल, विसरा सुरक्षित किया है। दुष्कर्म की आशंका के चलते स्वाब और स्लाइड फॉरेंसिक लैब भेजी गईं। वहीं फंदा लगाने से मौत की पुष्टि हुई है

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response