Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: बाइक से गिरकर महिला की मौत - the x india
उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरविविध

UP: बाइक से गिरकर महिला की मौत

Morna
Morna death
71views

मुज़फ्फरनगर: मोरना मे चिकित्सक से दवा लेने जा रही महिला अचानक सड़क पर गिरकर घायल हो गयी, घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र के गाँव अंबेहटा निवासी शाहजहाँ का उपचार भोपा थाना क्षेत्र के गाँव सीकरी में डॉक्टर द्वारा चल रहा था। रविवार को शाहजहां पति गुलफाम के संग बाइक द्वारा सीकरी दवा लेने के लिये जा रहे थे, कि जैसे ही वह सिकन्दरपुर-भोकरहेड़ी मार्ग पर पहुंचे तभी शाहजहां की तबियत अचानक बिगड़ गयी तथा वह चलती हुई बाइक से फिसलकर सड़क पर गिरकर घायल हो गयी।

घायल को उपचार के लिये भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया, जहां चिकित्सक ने घायल शाहजहां  को मृत घोषित कर दिया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response