Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
UP: सहारनपुर मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - the x india
उत्तर प्रदेशभारतविविध

UP: सहारनपुर मे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Accident
85views

सहारनपुर (नागल) : पंचकूला-देहरादून नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटियाला के सनौर निवासी हर्ष कुमार (25) पुत्र सूरजमल अपने साथी शिवम पुत्र अंकित के साथ  बाइक से हरिद्वार जा रहा था। लाखनौर पुल के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी, सड़क पर गिरने से बाइक चला रहे हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। हर्ष हेलमेट लगाए हुए था। जो दुर्घटना में टूट गया। मौके पर पहुंचे मृतक के चचेरे भाई ने थाने में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response