Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री ने आदिल खान को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित - the x india
उत्तर प्रदेशविविध

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री ने आदिल खान को उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

budaun news
867views
  • रिपोर्टः आसिम अली, बदायूं
बदायूँ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर सहसवान  निवासी इंजीनियर आदिल खान को उत्तराखंड में प्रधानमंत्री कौशल विकास  योजना के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार के कौशल विकास मंत्री ने सम्मानित किया।
budaun news
प्रधानमंत्री कौशल योजना ऐसे लोगों के लिए है जो बेरोजगार हैं बेरोजगार युवाओं को निशुल्क कौशल शिक्षण और रोजगार प्रदान करने के लिए यह योजना बनाई गई है। ताकि देश के युवाओं को कोई रोजगार मिल सके इस योजना के अंतर्गत इंजीनियर आदिल खान सर्वजन कल्याण केंद्र सहसपुर देहरादून उत्तराखंड में उपाध्यक्ष पद पर  कार्यरत है.


ADVT_3D MAX
विज्ञापन

सर्वजन कल्याण केंद्र को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 120 बेरोज़गार युवाओ का लक्ष्य मिला था श्री खान ने 32 बेरोज़गार युवाओं का चयन किया चयन होने के पश्चात 32 बेरोजगार युवाओं को नर्सिंग केयर पद पर जापान भेजा जाएगा श्री खान ने बताया अभी और बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाएगा।

जोकि जर्मनी भेजा जाएगा जिसमे युवाओ की ट्रेनिंग निःशुल्क रहेगी उत्कृष्ट कार्य करने पर इंजीनियर आदिल खान को उत्तराखंड कैविनेट मंत्री कौशल विकास सौरव बहुगुणा जोशी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया।।


ADVT_MUKHTAR_Rajeev Gandhi Saksharta Mission
विज्ञापन

सम्मान पाकर श्री ने कहा है कि “मैं यह सम्मान पाकर बेहद खुश हूं। यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण क्षण है। जिसका श्रेय अपने पिता मास्टर मुख्तार अहमद और अपने शिक्षकों को देता हूँ जोकि में इस उपलब्धि पर हूँ।”


ADVT_TRIVENI_MZN
विज्ञापन

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response