मनोरंजन

‘द कपिल शर्मा’ शो के नए सीज़न में बतौर लेखक जुड़े मुजफ्फरनगर के विभोर चौधरी

375views

छोटे पर्दे यानि टीवी के सबसे बड़े कॉमेडी शो द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी धमाल मचाने के लिए तैयार है। ‘द कपिल शर्मा’ शो बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर प्रसारित (Broadcast) होने जा रहा है। आपको जानकर खुशी होगी कि मुजफ्फरनगर जिले (District Muzaffarnagar) के रहने वाले कॉमेडियन विभोर चौधरी (Comedian Vibhor Chaudhary ) इस बार ‘द कपिल शर्मा’ शो में बतौर लेखक (Script Witer) जुड़े हैं।

पहले भी कपिल के साथ काम कर चुके हैं विभोर
मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले विभोर चौधरी (Vibhor Chaudhary) पहली बार ‘द कपिल शर्मा’ शो में काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो इससे पहले भी ‘द कपिल शर्मा’ शो का हिस्सा रहे हैं और कॉमेडी की स्क्रिप्ट लिखते रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के एक छोटे से गांव युसूफपुर उर्फ इस्सोपुर (Yusufpur) से निकलकर ‘द कपिल शर्मा’ जैसे बड़े शो के लिए लिखना जिले के लिए वाकई में एक गर्व (Proud) का विषय है। विभोर चौधरी अपने गांव और जिले नाम यूं ही रोशन करते रहें हैं।

 

कृष्णा अभिषेक के साथ मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले कॉमेडियन एवं राइटर विभोर चौधरी
कृष्णा अभिषेक के साथ मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले कॉमेडियन एवं राइटर विभोर चौधरी

30 मार्च से होगा प्रसारण
कॉमेडियन एवं राइटर विभोर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘द कपिल शर्मा’ शो का नया सीजन (New Season) 30 मार्च 2024 (30th March 2024) से शुरू हो रहा है। इसका प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक पर हर शनिवार रात 8 बजे होगा।

सुनील ग्रोवर की भी रिएंट्री
फैंस के लिए दूसरी बड़ी खुशखबरी ये भी है कि ‘द कपिल शर्मा’ शो में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की करीब 6 साल बार रिएंट्री (Re-Entry) हो रही है। यानि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने जा रहे ‘द कपिल शर्मा’ शो के नए सीजन में फैंस को सुनील ग्रोवर अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने आ रहे हैं।

Vibhor Chaudhary with sunil grover
सुनील ग्रोवर के साथ मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले कॉमेडियन एवं राइटर विभोर चौधरी

विभोर को शुभकामनाएं
‘द एक्स इंडिया’ न्यूज (The X India News), मुजफ्फरनगर पोस्ट (Muzaffarnagar Post) और ‘लखनऊ पोस्ट’ (Lucknow Post) की तरफ से मुजफ्फरनगर नाम रोशन कर रहे जिले के लाल विभोर चौधरी (Son of Muzaffarnagar) को हार्दिक शुभकामनाएं (Best Wishes) प्रेषित की जाती है। आशा करते हैं कि आप ऐसे ही दिन-प्रतिदिन तरक्की करते रहें।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response