फिर शुरू हुई जंग, ग़ज़ा में किस हाल में रह रहे लोग
205
जंग की वजह से ग़ज़ा में हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.
उत्तरी ग़ज़ा में लगातार इसराइली हमलों की वजह से लोगों को भागकर दक्षिण ग़ज़ा में शरण लेनी पड़ी.
लेकिन दक्षिणी ग़ज़ा में रह रहे लोगों का कहना है कि वहां खाने-पीने की चीज़ों की भारी कमी है. इसके साथ ही बीमारियों का ख़तरा भी मंडरा रहा है.
add a comment