Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची महिला, सिपाही पति पर लगाए गंभीर आरोप - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची महिला, सिपाही पति पर लगाए गंभीर आरोप

Girl
57views

कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची एक महिला ने सिपाही पति पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि उसके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। महिला ने पति और दूसरी महिलाओं के साथ की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो देकर कार्रवाई की मांग की है। एडीसीपी अमिता सिंह ने मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश गोविंदनगर पुलिस को दिए हैं।

गोविंदनगर निवासी महिला ने बताया कि उसने सिपाही से एक साल पहले आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था। पति फिरोजाबाद में तैनात है। शादी के कुछ दिन बाद ही पति घर में दूसरी महिलाओं को लाकर उनके सामने ही संबंध बनाने लगे। विरोध किया तो जान से मारने की कोशिश की। इस मामले में एडीसीपी अमिता सिंह का कहना है कि जांच कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response