उत्तर प्रदेशभारत

महिला का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला

hanged
89views

झींझक। मंगलपुर थानाक्षेत्र के तेजपुर में गुरुवार शाम महिला का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। मृतका के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

तेजपुर निवासी सर्वेश सिंह की पत्नी आरती (27) ने का शव गुरुवार शाम कमरे के अंदर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे लटकता मिला। पति ने बताया कि वह घर पर नहीं थी। इधर बेटी की मौत की जानकारी मिलते ही थाना क्षेत्र के उड़नवापुर निवासी पिता बलराम सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाई। मौके पर पहुंची पुलिस को पिता ने बताया कि उसने बेटी की शादी अप्रैल 2018 में की थी। बेटी के एक पुत्र भी है। प्रभारी एसओ कमलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response