Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
ट्रेन से युवक की मौत - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

ट्रेन से युवक की मौत

Train
72views

थाना क्षेत्र के गांव गांधी नगर भटपुरा निवासी देवेंद्र बाथम (45) मजदूरी करता था। सोमवार दोपहर करीब 3.40 बजे कानपुर-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित जायका होटल के सामने देवेंद्र कानपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कौआ व कुत्तों के झुंड को रेलवे ट्रैक पर देख होटल से कुछ लोगों ने पहुंचकर देखा तो देवेंद्र का शव पड़ा मिला। कस्बा प्रभारी शंकरानंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। लोगों ने बताया कि देवेंद्र जायका होटल पर अक्सर आता-जाता रहता था। उसे दौडा पड़ने की बीमारी है। होटल कर्मचारी ने बताया कि देवेंद्र करीब 20 दिनों से नहीं आया। पड़ोसियों ने बताया कि देवेंद्र की दो बहनें सीमा, जलदेवी व भाई शिवपाल है।

 

दरोगा ने कॉल कर बहन सीमा को घटना की सूचना दी। बहन ने बताया कि भाई मानसिक रूप से कमजोर है। उसकी शादी नहीं हुई। भाई शिवपाल से संपर्क किया तो उसने घटना सुनते ही कॉल काट दी। थानाध्यक्ष राजेश राय ने पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। बाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (संवाद)

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response