ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के रिछपाल गढ़ी गांव में युवक ने गला दबाकर अपने ससुर की हत्या कर दी। आरोप है कि ससुर आरोपी को अधिक शराब पीने से रोका था। इससे परेशान होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की सूचना पर बिसरख कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
आरोपी नीतू सिंह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ ग्रेनो वेस्ट के रिछपाल गढ़ी गांव में रहता है। शनिवार रात नीतू ने अपने ससुर परमेश्वर के साथ शराब पी थी। उसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि ससुर ने आरोपी को ज्यादा शराब पीने से रोका था। इससे नाराज होकर आरोपी ने गर्म पट्टी से ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि 11 वर्ष पहले नीतू ने प्रेम विवाह किया था। जो ससुर परमेश्वर को पंसद नहीं था। ससुर भी उन्हीं के पास रहता था।