Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Deceased Murari Lal
83views

हरदोई जिले के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दवा खरीदने जा रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई अशर्फी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

सवायजपुर कोतवाली के गौरखेड़ा निवासी मुरारी लाल (32) पुत्र राम औतार शुक्रवार रात लगभग आठ बजे घर से सवायजपुर दवा खरीदने पैदल निकला था। कटरा- बिल्हौर हाईवे पर एक मोटरसाइकिल एजेंसी के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए परिजन फर्रुखाबाद ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरो ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। मृतक के भाई अशर्फी ने बताया कानपुर पहुंचने से पहले ही उसके भाई की रास्ते में मौत हो गई।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परिजन मृतक का शव गौरखेड़ा ले आए। शनिवार सुबह कोतवाली में मृतक के भाई अशर्फी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम लिए भेजा जा रहा है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response