नवाबगंज। बिजली के पोल में बाइक टकराने से युवक की मौत हो गई। साथी युवक घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी स्व. कालीचरन का पुत्र अनुज कुमार(19) दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कई दिन पहले गांव आया था। रविवार को अनुज गांव नगला खोटा निवासी कमलेश कुमार के साथ बाइक से नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरमौरा बांगर निवासी नाना बादशाह सिंह के घर आया था। शाम को सात बजे बाइक से वापस जा रहे थे। उसने हेलमेट नहीं लगाया था।
गांव बलीपुर के पास रात 11:30 बजे बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। अनुज कुमार की मौके पर मौत हो गई। कमलेश ने अनुज के भाई ओमकार को दुर्घटना की सूचना दी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमलेश को सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर ओमकार, अतुल, मां गुड्डी देवी, बहन सोनी, मोनी, अंजली मौके पर पहुंचे। सभी दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ आमोद सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।