89
आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर 13 मार्च देर रात चीनी के बोरे से लदे ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। देर रात तक दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर चीनी के बोरे से लदा एक ट्रक जा रहा था। देर रात अचानक ट्रक में आग लग गई। चालक ने ट्रक को वहीं पर खड़ा कर दिया। चालक ने आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, पर तब तक सब जलकर राख हो गया।
add a comment