उत्तर प्रदेश

कार लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा

Jail
50views

बल्लभगढ़ से किराये पर कार लेकर आने के बाद चालक को पीटकर उतार देने और कार लूटकर ले जाने के मामले में दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। उनके कब्जे से लूटी गई कार भी बरामद कर ली है।

हाथरस के थाना सहपऊ के गांव सुल्तानपुर निवासी अमित कुमार के अनुसार बल्लभगढ़ से किराये पर कार लेकर आए बदमाशों ने दनकौर नहर के पास पहुंचते ही कार रुकवा ली। इसके बाद बंधक बनाकर उन्हें पीछे की सीट के नीचे डाल दिया। इसके बाद हाईवे पर पचपेड़ा के समीप कार से उतारकर कार और उनका मोबाइल लूटकर भाग गए थे। इससे पहले कार चालक से पेटीएम के जरिये रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर करवाए थे।

सीओ शुबेंदु सिंह के अनुसार सर्विलांस के जरिये बदमाशों को ट्रेस किया गया। इसके आधार पर बलवंत नगरिया-हुरसैना मार्ग पर पुनीत निवासी वान थाना छतारी जिला बुलंदशहर और डूडा खेड़ा थाना छतारी जिला बुलंदशहर निवासी एक नाबालिग को दबोचा गया। उनके पास से लूटी गई कार और तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में पुनीत ने बताया कि कर्ज अधिक हो जाने के कारण घटना को अंजाम दिया। मामले में अन्य आरोपी भागे हुए हैं, जिन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।

 

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response