अपराधउत्तर प्रदेशविविध

UP: युवती को अगवा कर जबरन कोर्ट मैरिज किया

Symbolic Photo
97views

गाजियाबाद: नगर कोतवाली क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ की शिकायत  युवक के परिजनों से की गई तो युवक ने बदला लेने के लिए युवती को अगवा कर जबरन कोर्ट मैरिज किया ।

युवती ने कोर्ट मैरिज को निरस्त कराया तो युवक ने युवती के घर जाकर उसका गला दबाकर मारने का प्रयास किया। आरोप है कि युवक बदनाम करने और बदला लेने के लिए कर रहा है।

युवती की मां ने युवक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता के अनुसार युवक उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था। इस संबंध में उन्होंने आरोपी के घर जाकर इस बारे में जानकारी देकर उसे समझाने के लिए कहा।

इससे नाराज होकर आरोपी ने बदला लेने के लिए युवती को अगवा कर लिया और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर जबरन कोर्ट मेरिज कर लिया, और वहीं छोड़कर भाग गया।

इसके बाद युवती ने इस मामले में शादी को निरस्त कराया तो आरोपी ने 30 जून को उसे रास्ते में रोककर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश में टीम लगी है।

 

 

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response