पीलीभीत के बीसलपुर क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसा हो गया। बीसलपुर-पीलीभीत मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में ट्रॉली पर सवार युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक बीसलपुर के गांव मिगोना निवासी 28 वर्षीय शामीन ट्रैक्टर चालक के साथ गन्ना लेकर बरखेड़ा चीनी मिल जा रहा था। शामीन गन्ना लदी ट्रॉली पर बैठा था। रात करीब एक बजे बीसलपुर-बरखेड़ा मार्ग पर जसौली के पास तेज रफ्तार बोलेरो पीछे से ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि शामीन उछलकर नीचे सड़क पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बोलेरो में सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीसलपुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई गई है। पुलिस ने शामीन का शव पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है।