सोरोंजी। कोतवाली क्षेत्र के गांव मनिकापुर में एक घर में शादी के बाद वधू आगमन पर उसका स्वागत परिवार के लोगों के द्वारा किया जा रहा था। इस दौरान खुशी में चलाई गोली लगने से 10 वर्षीय चचेरी बहन घायल हो गई। बालिका को अलीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।गोली लगने की शिकार दीक्षा (10) पुत्री महिपाल निवासी मनिकापुर हुई। बताया गया कि परिवार में नाती रविंद्र की शादी हुई थी शादी के बाद मंगलवार अपराह्न के समय वधू आगमन कार्यक्रम हो रहा था। इस दौरान किसी ने खुशी में फायरिंग कर दी। जिससे गोली दीक्षा की पीठ में लगी। परिवार के लोग दीक्षा को एक निजी चिकित्सालय में ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर एएसपी राजेश भारतीय, सीओ अजीत चौहान ने निजी अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गोली तमंचे से चलाई गई या किसी लाइसेंसी हथियार से। किसके द्वारा गोली चलाई गई यह भी जानकारी परिजन पुलिस को नहीं दे सके हैं। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है। सीओ अजीत चौहान ने बताया कि अभी परिवार के लोग बालिका के इलाज में लगे हैं। अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
86
add a comment
You Might Also Like
‘जिन्न’ से निजात पाना चाहती थी बीवी, तांत्रिक के साथ मिल पति ने दुधमुंही बेटी की दे दी बलि
पुलिस हिरासत में आरोपित माता-पिता और कथित तांत्रिक जंगल में ले जाकर की गई तंत्र विद्या की पूरी क्रिया बच्ची...
मुजफ्फरनगर की ‘नर्क’ पालिका ने गजब ढहा दिया, शहर के कचरे को NH-58 पर ठिकाने लगा दिया!
मुजफ्फरनगर शहर का कूड़ा उठाकर अब दिल्ली-देहरादून हाईवे-58 पर फेंका जा रहा है. एक तरफ तो सरकार सफाई व्यवस्था को...
“हम मर जाएंगे… सरकार की लिस्ट से नाम हट जाएगा”, क्यों टूट रही है दशकों से टूटे घर और झोपड़ियों में रह रहे परिवारों की उम्मीद?
मुजफ्फरनगर के जानसठ ब्लॉक के गांव बेहडा अस्सा में कई परिवार करीब डेढ दशक से टूटे घर और झोपडियों में...
अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की मुजफ्फरनगर में मौत, क्लोथ कंपनी के कूपन से औली जा रहे थे घूमने
यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में गुरुवार की अल-सुबह भीषण हादसे में अलीगढ़ के 4 कपड़ा व्यापारियों की दर्दनाक तरीके से मौत...