उत्तराखंड

जिप्ती के युवक का नेपाल में मिला शव

Dead Body
167views

धारचूला (पिथौरागढ़) । ग्राम पंचायत जिप्ती के तोक राक्षक ताल निवासी प्रेम सिंह नेगी उर्फ हवलदार (28) का शव बृहस्पतिवार देर रात नेपाल स्थित गल्फे के काली नदी किनारे वहां की पुलिस को मिला है। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए दार्चुला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन से लापता था। वह टैक्सी चलाता था। गांव से वह अपने वाहन को ठीक कराने धारचूला आया था।

इन दिनों नेपाल के जिला दार्चुला के मोती बगड़ में मेला लगा हुआ है। प्रेम सिंह भी मेला देखने वहां पहुंच गया। शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन शुक्रवार को दार्चुला पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए नेपाल पुलिस से मामले की जांच कराने का अनुरोध किया है। जिला प्रहरी कार्यालय दार्चूला के प्रवक्ता प्रहरी निरीक्षक ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव जिला अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response