नोएडा। सर्फाबाद गांव में रविवार को खूनी संघर्ष में दो चचेरे भाई समेत कई लोग घायल हो गए। दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से सेक्टर-113 थाने में शिकायत दी गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
पुलिस के मुताबिक सर्फाबाद गांव स्थित जमीन पर रविवार को विवेक यादव मिट्टी डलवाने का काम कर रहे थे। उसी दौरान उनका चचेरा भाई राजीव यादव अपने भाई संजीव यादव के साथ पहुंचा और जमीन का वह टुकड़ा अपने हिस्से का बताने लगा। कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। विवेक यादव ने चचेरे भाई बालेश्वर, अर्जुन यादव और आकाश समेत अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जमकर लाठी-डंडे चले। मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष से राजीव यादव व उसका भाई भी घायल है। पुलिस ने विवेक समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जमीन किसकी है। इसकी जांच के लिए सोमवार को प्राधिकरण व जिला प्रशासन से इसकी जानकारी ली जाएगी।