भारत

किशोर ने लगाई आग

Ghaziabad
55views

लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी एंक्लेव कॉलोनी में मंगलवार को 14 वर्षीय किशोर गौरव ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। पुलिस ने किशोर को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। दिल्ली के सोनिया विहार में गौरव परिवार के साथ रहता है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि गौरव सोनिया विहार के एक सरकारी स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। मंगलवार को वह पड़ोसी छात्र के साथ घर से स्कूल परीक्षा देने निकला था। परीक्षा दोपहर दो बजे से पांच बजे तक थी। मगर उसने स्कूल में परीक्षा नहीं दी और दिल्ली से ही पेट्रोल खरीदकर लोनी के लक्ष्मी एंक्लेव कॉलोनी में पहुंच गया, जहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। उसका चेहरा और पैर जल गया है। गौरव का उपचार जीटीबी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि किशोर दिल्ली से लोनी कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response