अपराधउत्तर प्रदेशविविध

UP: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश

illegal arms factory
illegal arms factory
138views

मेरठ: जानी खुर्द क्षेत्र में सोमवार की सुबह पुलिस ने नानू फतेहपुर के जंगल ने चल रही अवैध असलाह की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर चार दर्जन तमंचे और कारतूस बरामद किये गये हैं।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर गौरव तिवारी ने चेकिंग के दौरान ढढरा गांव निवासी रविन्द्र उर्फ कलुआ पुत्र दलेल को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविन्द्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि नानू फतेहपुर के जंगल मे ट्यूबवैल पर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री चल रही है।

illegal arms factory
illegal arms factory

थाना प्रभारी प्रजन्त त्यागी, दरोगा गौरव तिवारी व टीम ने पकड़े गये हिस्ट्रीशीटर बदमाश रविन्द्र की सूचना पर छापा मारा तो मोके से 41 अधबने सहित एक मशकट दुनाली बन्दूक के साथ अजय पुत्र जगदीश बाफर व चमन पुत्र इकबान लोहियानगर को मौके से गिरफ्तार कर थाने ले आये। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response