79
बाजार शुकुल (अमेठी)। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र रामपुर गांव के हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने सीएचसी बाजारशुकुल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय रामू ने हेलमेट नहीं लगाया था।इन्हौना थाने के शिवगढ़ रामू कुमार (20) बुधवार को अपने बुआ के घर बाराबंकी जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र के देवरनियापुर गया था। लौटते समय सुबेहा थाना क्षेत्र रामपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रामू को सीएचसी बाजारशुकुल पहुंचा गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रामू के मौत की सूचना पर परिजनों को रो-रोकर हाल बेहाल है।
एसएचओ बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
add a comment