उत्तर प्रदेश

UP: दूध के कंटेनर में पीछे से घुसी डबल डेकर बस, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत

unnao ancident
304views

 

  • हादसे में 19 यात्री घायल, 5 गंभीर
  • घटना स्थल पर मची चीख-पुकार
  • मौत का मंज़र देख सिहर उठे लोग
  • बिहार के सीताम़ढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस
  • प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख

 

खबर, उन्नाव से है,  जहां लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 248 बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने करीब 5 बजे डबल डेकर बस आगे चल रहे दूध के कंटेनर में तेज पीछे से घुस गई। बस कंटेनर को चीरते हुए आगे जा घुसी।  बस सवार 18 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 19 से ज्यादा घायल हो गए।

unnao accident

मौतों का तांडव देख ग्रामीण सहमे, पुलिस रेस्क्यू में जुटी

वहीं DM गौरांग राठी, SP सिद्धार्थ शंकर मीना अफसरों के साथ घटनस्थल पर पहुंचे। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिसकर्मी रेस्क्यू में जुटे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम भेजने की कार्रवाई शुरू की, वहीं 19 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


5 घायल लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर

अब तक 5 घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। उन्नाव के दर्दनाक हादसे को CM योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और दुख व्यक्त किया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक घायलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी बस

बता दें कि हादसे का शिकार हुई निजी डबल डेकर बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही थी। हादसे की वजह ओवरस्पीड के अलावा चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। DM उन्नाव गौरांग राठी अफसरों के साथ जिला अस्पताल में मौजूद है। पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस मृतकों की पहचान कराकर परिजनों से संपर्क कर रही है। मृतकों के शवों को उन्नाव जिला अस्पताल पीएम हाउस में रखवाया गया है। DM ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ।

unnao accident

निम्न नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

  • 0515-2970766
  • 0515-2970767
  • टोल फ्री नंबर 1077
  • 9651432703
  • 9454417447
  • 8081211297

unnao accident

मृतकों की सूची:

  1. दिलशाद पुत्र अशफाक, निवासी: मोदीपुरम, जनपद मेरठ (उम्र करीब 22 वर्ष )
  2. बीटू पुत्र राजेन्द्र, निवासी: भादूर, जनपद शिवहर, बिहार (उम्र करीब 9 वर्ष)
  3. रजनीश पुत्र रामविलास, निवासी जनपद सीवान, बिहार
  4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास, निवासी: हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  5. रामप्रवेश कुमार, निवासी: हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास, निवासी: हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास, निवासी: हिरागा, जनपद शिवहर, बिहार
  8. सद्दाम पुत्र पुत्र बशीर, निवासी: गमरोली शिवहर, बिहार
  9. नगमा पुत्री शहजाद, निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  10. शबाना पत्नी  शहजाद, निवासी भजनपुरा, दिल्ली
  11. चाँदनी पत्नी शमशाद, निवासी शिवोली, मुलहारी
  12. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर, निवासी शिवोली, मुलहारी
  13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक, निवासी शिवोली, मुलहारी
  14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर, निवासी शिवोली, मुलहारी

 नोट – अभी तक 4 मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response