- रिपोर्ट-आसिम अली
बदायूं -डीएम मनोज कुमार की आफिशियल फेसबुक आईडी हैक हो गई है। इसकी भनक पर प्रशासनिक अमला समेत साइबर सेल अलर्ट हो गई है। साइबर सेल ने हैकर्स की तलाश भी शुरू कर दी है। वहीं डीएम ने खुद प्रेसनोट जारी करके इसकी जानकारी देते हुए आम जनमानस को उनकी आईडी से आने वाले किसी भी संदेश पर रियेक्ट न करने की अपील की है।
डीएम की आफिशियल आईडी डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट बदायूं नाम से फेसबुक पर बनाई गई है। यह आईडी रविवार को किसी ने हैक कर ली। फेसबुक अकाउंट पर हुए कुछ परिवर्तनों को देख खुद डीएम को इसकी भनक लगी। बाद में तकनीकि जानकारों को लगाया गया तो इसकी पुश्टि हो गई। इस आईडी से कोई ऐसा मैसेज न भेजा जाए, जो आम से लेकर खास तबके के लोगों को दिक्कत पैदा करे, इस लिहाज से डीएम ने यह संदेश अपने स्तर से जारी कर दिया। ताकि लोग इस आईडी से हाल-फिलहाल में होने वाले इवेंट को नजरंदाज कर सकें। आईडी वापस रिकवर होने के बाद भी इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी।डीएम की ओर से जारी संदेश में स्पस्ट कहा गया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मेरे प्रशासनिक फेसबुक आईडी डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट बदायूं को हैक किए जाने का तथ्य संज्ञान में आया है। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त फेसबुक आईडी के दुरुपयोग यथा शासकीय, प्रशासकीय, व्यक्तिगत रूप से गलत संदेश प्रचारित-प्रसारित करना लेनेदेन के संबंध में संदेश करना आदि किए जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। अतः उक्त के दृश्टिगत आप सभी से अपील की जाती है कि कृप्या मेरी उक्त फेसबुक आईडी से प्राप्त किसी भी संदेश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाए, किसी भी दूरभाश नंबर को साझा नहीं किया जाए तथा किसी भी प्रकार का आर्थिक लेनदेन न किया जाए।