उत्तर प्रदेशभारत

कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Accident
50views

भादर (अमेठी)। रामगंज थाना क्षेत्र से गुजरने वाले अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर रविवार की रात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल युवक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। युवक के मौत की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच व कार्रवाई में जुटी है।रामगंज थाने के कुंरग गांव निवासी अनुज कुमार यादव (22) रविवार की देरशाम बाइक से औझी गांव के पास स्थित अपनी पोल्ट्री फार्म जा रहे थे। रास्ते में अयोध्या- प्रयागराज हाईवे स्थित शारदा सहायक खंड-49 नहर के पुल पर प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर जा रही कार बाइक को टक्कर मारते हुए मौके से फरार हो गई।

दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अनुज को लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन अनुज को लेकर ट्राॅमा सेंटर जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। परिजन की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी। अनुज की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक अनुज ने दुर्घटना के समय हेलमेट नहीं लगाया था।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response