Deprecated: sha1(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u805505767/domains/thexindia.com/public_html/wp-content/mu-plugins/index.php(1) : eval()'d code(7) : eval()'d code on line 7
बदायूँ हत्याकांड-फरार आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराग में था आरोपी - the x india
उत्तर प्रदेशभारत

बदायूँ हत्याकांड-फरार आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराग में था आरोपी

Badaun murder case
1.2kviews
  • रिपोर्ट आसिम अली

बदायूँ-यूपी के बदायूं में मंगलवार को हुई दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है. इसी बीच खबर आई है कि हत्यारोपी जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बच्चों की हत्या के बाद से ही आरोपी जावेद फरार चल था बुधवार देर  देर रात आरोपी जावेद को बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया।आरोपी जावेद का घटना के बाद मोबाइल बंद था वह दिल्ली भाग गया था।पुलिस ने जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया है।वह नेपाल भागने की फिराक में था। बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूँ पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी जावेद का एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि जावेद नेपाल भागने वाला था. लेकिन जब पकड़ा गया तो कहने लगा कि वो सरेंडर करना चाहता था. लेकिन बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बरेली पुलिस ने बदायूँ पुलिस को सौप दिया।

पोस्ट शेयर करें

Leave a Response